Ind VS Pak World Cup 2023 | Dream 11 Team Prediction Today | Pitch Report | Playing 11

MUKESH CHOUDHARY
By -
3 minute read
0

इस विश्व कप का सबसे बहुचर्चित मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा । यह मैच चेन्नई के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे खेला जायेगा । भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मुकाबल होता तो इस मुकाबले पर सब की नजरे रहती है । लोग बॉल टू बॉल मैच देखते हैं और जिनके पास यह सुविधा नही है तो वो लोग रेडियो पर जरूर मैच सुनते हैं  और मैच का पूरा आनंद लेते हैं । यह मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मे खेला जायेगा अतः  दर्शक को टिकट की कमी नही होगी और सभी दर्शको को पूरा मजा मिलेगा । 



 

india vs pakistan world cup 2023,ind vs pak world cup 2023 in hindi




Pitch Report Details


यह मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जायेगा । इसी स्टेडियम पर इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबल भी खेला जायेगा 19 नवंबर को रविवार के दिन।  यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इस स्टेडियम मे लगभग दो लाख दर्शको के बैठने की क्षमता है 


ये भी जरूर पढ़े


 इस मैच मे किसका पलड़ा भारी है 

वैसे तो दोनो टीम काफी मजबूत है और अनुभवो से भरेपरे है । यह मैच भारत मे खेला जा रहा है और भारतीय टीम मे काफी मजबूत बैटिंग क्रम है और गेंदबाज भी काफी अच्छे हैं तो भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा-बहुत भारी है । 


Possible Playing 11


भारत का प्लेइंग इलेवन 

  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर 
  • इशान किशन 
  • केएल राहुल 
  • हार्दिक पांड्या
  • रविन्द्र जडेजा
  • रविचंद्रन अश्विन 
  • कुलदीप यादव 
  • मुहम्मद सिराज 
  • जसप्रीत बुमराह 


पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन 


  • फखर जमन 
  • इमाम उल हक 
  • बाबर आजम 
  • मुहम्मद रिजवान 
  • आगा सलमान 
  • इफ्तिखार अहमद 
  • शादाब खान 
  • फहीम अशरफ 
  • शाहीन अफरीदी
  • नशीम शाह 
  • हारिस रऊफ 


Ind Vs Pak WC 2023 Dream 11 Team Prediction Today


 विकेटकीपर: केएल राहुल 
बल्लेबाज: रोहित शर्मा , विराट कोहली , इशान किशन, मुहम्मद रिजवान, बाबर आजम 
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी ,
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या , रविन्द्र जडेजा , शादाब खान 

कप्तान: रोहित शर्मा

उपकप्तान: मुहम्मद रिजवान 



Live streaming/live telecast 

इस मैच का सीधा प्रसारण आप देख सकते अपने घर मे अपने टेलीविजन स्क्रीन पर और मजा ले सकते हैं इस वर्ल्ड कप मैच का ।  इस के लिए आप को अपने केवल ऑपरेटर से बात करना है और स्टार स्पोर्ट्स चैनल का सब्सक्रिप्शन ले लेना है । 

इस के अलावा आप अपने मोबाइल पर भी इस मैच को देख सकते है और वो भी फ्री मे । इस के लिए आप को प्लेस्टोर पर जाना होगा और Disney + Hotstar एप्पस इन्स्टॉल करना परेगा । इस मैच का प्रसारण हॉटस्टार पर भी  किया जा रहा है । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)