इस विश्व कप का सबसे बहुचर्चित मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा । यह मैच चेन्नई के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे खेला जायेगा । भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मुकाबल होता तो इस मुकाबले पर सब की नजरे रहती है । लोग बॉल टू बॉल मैच देखते हैं और जिनके पास यह सुविधा नही है तो वो लोग रेडियो पर जरूर मैच सुनते हैं और मैच का पूरा आनंद लेते हैं । यह मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मे खेला जायेगा अतः दर्शक को टिकट की कमी नही होगी और सभी दर्शको को पूरा मजा मिलेगा ।
Pitch Report Details
ये भी जरूर पढ़े
- वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल
- वर्ल्ड कप 2023 टीम लिस्ट
- वर्ल्ड कप 2023 भारत का प्लेयर्स लिस्ट
- आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल
इस मैच मे किसका पलड़ा भारी है
Possible Playing 11
भारत का प्लेइंग इलेवन
- रोहित शर्मा
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- इशान किशन
- केएल राहुल
- हार्दिक पांड्या
- रविन्द्र जडेजा
- रविचंद्रन अश्विन
- कुलदीप यादव
- मुहम्मद सिराज
- जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन
- फखर जमन
- इमाम उल हक
- बाबर आजम
- मुहम्मद रिजवान
- आगा सलमान
- इफ्तिखार अहमद
- शादाब खान
- फहीम अशरफ
- शाहीन अफरीदी
- नशीम शाह
- हारिस रऊफ
Ind Vs Pak WC 2023 Dream 11 Team Prediction Today
कप्तान: रोहित शर्मा
उपकप्तान: मुहम्मद रिजवान
Live streaming/live telecast
इस मैच का सीधा प्रसारण आप देख सकते अपने घर मे अपने टेलीविजन स्क्रीन पर और मजा ले सकते हैं इस वर्ल्ड कप मैच का । इस के लिए आप को अपने केवल ऑपरेटर से बात करना है और स्टार स्पोर्ट्स चैनल का सब्सक्रिप्शन ले लेना है ।
इस के अलावा आप अपने मोबाइल पर भी इस मैच को देख सकते है और वो भी फ्री मे । इस के लिए आप को प्लेस्टोर पर जाना होगा और Disney + Hotstar एप्पस इन्स्टॉल करना परेगा । इस मैच का प्रसारण हॉटस्टार पर भी किया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ