वर्ल्ड कप मे भारत का अगला मुकाबल इंग्लैंड से है । यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम मे खेला जायेगा। भारत अभी तक इस विश्व कप मे अपने सभी मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल मे शीर्ष स्थान पर है । यह मैच 29 अक्टूबर 2023 को रविवार के दिन खेला जायेगा । इस मैच को भारत जरूर जीतना चाहेगा क्यो कि इसी जीत से भारत का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जायेगा । भारत के सभी गेंदबाज और बल्लेबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया है । जबकि दूसरी तरफ इस बार इग्लैंड का टीम इस बार उतना अच्छा प्रदर्शन नही किया है जितना उन्हे उम्मीद है । भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो मे है जब कि इंग्लैंड का कप्तान जोस बटलर हैं
Pitch Report Details
Ind Vs Eng World Cup 2023 Pitch Report In Hindi
ये भी जरूर पढ़े
वर्ल्ड कप 2023 मे भारत का प्लेयर्स लिस्ट
वर्ल्ड कप 2023 मे कौन कौन से टीम खेल रहे हैं ।
Prediction Depending
इस मैच मे भारत के जितने की संभावनाए ज्यादा है । भारत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और साथ ही वह अपने होमग्राउंड खेल रहा है ।
Possible Playing 11
भारत का प्लेइंग इलेवन
- रोहित शर्मा (कप्तान),
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- सूर्यकुमार यादव
- रविंद्र जडेजा
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद शमी और
- मुहम्मद सिराज
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन
- जॉनी बेयरस्टो
- डेविड मालन
- जो रूट,
- जोस बटलर (कप्तान)
- हैरी ब्रूक
- बेन स्टोक्स
- लियाम लिविंगस्टोन
- डेविड विली
- क्रिस वोक्स
- मार्क वुड
- रीस टॉप्ले
Ind Vs Eng Dream 11 Team Prediction Today In Hindi
विकेट कीपर: केएल राहुल
बल्लेबाज : विराट कोहली , रोहित शर्मा , शुभमन गिल, जोस बटलर, जो रूट,
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, डेविड विली , रविचंद्रनअश्विन, मार्क वुड
ऑलराउंडर : रविन्द्र जडेजा
कपतान : विराट कोहली
उपकप्तान: जोस बटलर
Live streaming/live telecast
इस मैच का सीधा प्रसारण आप देख सकते अपने घर मे अपने टेलीविजन स्क्रीन पर और मजा ले सकते हैं इस वर्ल्ड कप मैच का । इस के लिए आप को अपने केवल ऑपरेटर से बात करना है और स्टार स्पोर्ट्स चैनल का सब्सक्रिप्शन ले लेना है ।
इस के अलावा आप अपने मोबाइल पर भी इस मैच को देख सकते है और वो भी फ्री मे । इस के लिए आप को प्लेस्टोर पर जाना होगा और जिओ Disney + Hotstar ऐप्स इन्स्टॉल करना परेगा ।