भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2023 | IND VS SA World Cup 2023 In Hindi | Dream 11 Team Prediction Today | Pitch Report | Playing 11

MUKESH CHOUDHARY
By -
3 minute read
0

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच 5 नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डेन मे खेला जायेगा । भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड कप मे अपने सभी सातो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल मे शीर्ष स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे या तीसरे स्थान पर है । यह मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान पर खेला जायेगा । भारत ने पिछले मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली है । दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन भी इस वर्ल्ड कप मे बहुत शानदार रहा है इसलिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की संभावना है । दोनो टीमे काफी मजबूत है इस लिए इस मुकाबले पर सभी की नजरे होगी । 


India vs South Africa world cup 2023 in hindi




इन पर होगी नजरे 

  • विराट कोहली 
  • रोहित शर्मा
  • मुहम्मद समी 
  • शुभमन गिल 



 Pitch Report Details

India vs South Africa World Cup 2023 Pitch Report In Hindi 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 37 वां मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान मे खेला जायेगा तो आइए जानते हैं इस मैदान के बारे मे पूरी विस्तार से   । यह मैदान बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो के अनुकूल है । इसी मैदान पर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को नाक मे दम कर दिया था । 


ये भी जरूर पढ़े


वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल 

आईपीएल क्या है 

भारत का प्लेयर लिस्ट वर्ल्ड कप 2023

वर्ल्ड कप 2023 टीम लिस्ट 

वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल 



 Prediction Depending 

इस मैच मे भारत का पलड़ा भारी है । भारत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और यह भारत का होमग्राउंड भी अभी तक भारत एक भी मैच नही हारा है जबकि अफ्रीकन टीम को एक बार पराजय का सामना करना पड़ा है । 



 Possible Playing 11

भारत का प्लेइंग इलेवन 

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  •  शुभमन गिल
  •  विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर 
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  •  सूर्यकुमार यादव
  •  रविंद्र जडेजा
  • कुलदीप यादव
  •  जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी और
  •  मुहम्मद सिराज 

दक्षिण अफ्रीका का प्लेइंग इलेवन 

  • क्विंटन डिकॉक, 
  • रीजा हेंड्रिक्स,
  •  हेनरिक क्लासेन,
  •  एडेन मार्करम (कप्तान),
  •  डेविड मिलर, 
  • रासी वैन डेर डुसेन,
  •  केशव महाराज, 
  • कागिसो रबाडा, 
  • तबरेज शम्सी,
  •  गेराल्ड कोएट्जे और 
  • मार्को यानसेन




Live streaming/live telecast 


इस मैच का सीधा प्रसारण आप देख सकते अपने घर मे अपने टेलीविजन स्क्रीन पर और मजा ले सकते हैं इस आईपीएल मैच का । इस के लिए आप को अपने केवल ऑपरेटर से बात करना है और स्टार स्पोर्ट्स चैनल का सब्सक्रिप्शन ले लेना है । 


इस के अलावा आप अपने मोबाइल पर भी इस मैच को देख सकते है और वो भी फ्री मे । इस के लिए आप को प्लेस्टोर पर जाना होगा और Disney + Hotstar एप्पस इन्स्टॉल करना परेगा । 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)