भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबला | IND VS AUS Dream 11 Team Prediction Today | Pitch Report | Playing 11

MUKESH CHOUDHARY
By -
5 minute read
0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबल खेला जायेगा । 16 नवंबर 2023 को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले मे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कांटे के मुकाबले मे दक्षिण अफ्रीकन टीम को तीन विकेट से हराकर फाइनल मे जगह बना ली है जहां उसका मुकाबल दो बार का विश्व कप चैम्पियन मेजबान भारत से होगा । इस से पहले भारत 15 नवंबर को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल मे जगह बनाई थी । फाइनल मुकाबल रविवार 19 नवंबर के विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जायेगा । दोनो टीम मे बदलाव का कोई चांसेज नही है और मुकाबला बहुत ही जबरदस्त होने की संभावनाए हैं । इस मैच मे भारत विश्व कप 2003 का बदला 20 बीस साल बाद 2023 मे जरूर लेना चाहेंगे । भारत का घरेलू मैदान होने के साथ ही दर्शको का जोस और उत्साह भरपूर मिलेगा । 




India vs Australia cricket world cup 2023 final in hindi , kreeda jagat cricket World cup final





Pitch Report Details


Ind vs Aus world Cup 2023 Final Match Pitch Report In Hindi 

विश्व कप 2023 के फाइनल मे भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है । फाइनल मुकाबल दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जायेगा । यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद मे है । तो दोस्तो आइए जानते हैं इस स्टेडियम के बारे मे पूरी विस्तार से और साथ ही देखते हैं इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड्स जिससे हमे ड्रीम इलेवन टीम बनाने मे भी सहायता मिलेगी ।  दोस्तो यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है । इस स्टेडियम मे लगभग एक लाख 32 हजार दर्शको के बैठने की क्षमता है । इस मैदान पर अभी तक भारत ने कुल 19 मैच खेले हैं जिसमे ग्यारह मैच मे भारत ने जीत हासिल की है जबकि नौ मैचो मे हार का सामना करना पड़ा है । इसके विपरीत इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड देखे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक इस मैदान पर कुल मिलाकर छह मैच खेले हैं जिसमे से चार मैचो मे जीत हासिल की है जबकि दो मैच मे इन्हे हार का सामना करना पड़ा है । इस प्रकार हम देखे तो दोनो टीमो मे जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है । 



ये भी जरूर पढ़े

वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल 

वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल 

आईपीएल क्या है? 

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल का परिणाम 

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा सेमीफाइनल का परिणाम 

विश्व कप 2023 भारत का प्लेयर्स लिस्ट 

विश्व कप 2023 टीमो की सूची 


 Prediction Depending 

अभी तक हमने देखा की भारत ने इस वर्ल्ड कप मे लाजवाब प्रदर्शन किया है और अभी तक कोई मैच भी नही हारा है । भारत ने इस वर्ल्ड कप मे अपने पहले ही मुकाबले मे ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर टूर्नामेंट मे जीत से आगाज किया था और साथ ही यह मैच भारत के घरेलू स्टेडियम पर खेला जा रहा है । इस लिए इस मैच मे भारत का पलड़ा भारी है और वह इस इस के जीत के प्रबल दावेदार मे एक है । 



Possible Playing 11


भारत का प्लेइंग इलेवन 

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  •  शुभमन गिल
  •  विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  •  केएल राहुल (विकेटकीपर)
  •  सूर्यकुमार यादव
  •  रविंद्र जडेजा
  • कुलदीप यादव
  •  जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी और
  •  मुहम्मद सिराज 


ऑस्ट्रेलियाई का प्लेइंग इलेवन 

  • ट्रेविस हेड, 
  • डेविड वॉर्नर,
  •  मिशेल मार्श,
  •  स्टीव स्मिथ,
  •  मार्नस लाबुशेन,
  •  ग्लेन मैक्सवेल,
  •  जोस इंगलिस (विकेटकीपर),
  •  पैट कमिंस (कप्तान), 
  • मिचेल स्टार्क,
  •  एडम ज़म्पा,
  •  जोश हेज़लवुड



 Ind Vs Aus World Cup 2023 Final Match Dream 11 Team Prediction Today


विकेटकीपर: केएल राहुल 

बल्लेबाज: रोहित शर्मा , शुभमन गिल, विराट कोहली , डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ 

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सम्मी, मिचेल स्टार्क 

ऑलराउंडर: रविन्द्र जडेजा , ग्लेन मैक्सवेल 

कप्तान: विराट कोहली 

उपकप्तान: मुहम्मद समी 


Ind vs aus cricket world cup 2023 final match dream 11 team



Live streaming/live telecast 


इस मैच का सीधा प्रसारण आप देख सकते अपने घर मे अपने टेलीविजन स्क्रीन पर और मजा ले सकते हैं इस वर्ल्ड कप मैच का । इस के लिए आप को अपने केवल ऑपरेटर से बात करना है और स्टार स्पोर्ट्स चैनल का सब्सक्रिप्शन ले लेना है । 


इस के अलावा आप अपने मोबाइल पर भी इस मैच को देख सकते है और वो भी फ्री मे । इस के लिए आप को प्लेस्टोर पर जाना होगा और Disney +Hotstar एप्पस इन्स्टॉल करना परेगा । 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)