आज आईपीएल सीजन-16 का 49वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला जायेगा । यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे चालू होगा जो चेन्नई के घरेलू मैदान पर खेला जायेगा एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे । चूँकि यह चेन्नई का होमग्राउंड है इसलिए चेन्नई यह मैच किसी भी कीमत पर जीतना चाहेगा । अंक तालिका मे चेन्नई तीसरे नंबर पर है जबकि मुम्बई इंडियन्स अभी छठे नम्बर्स पर है । चेन्नई टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जबकि मुम्बई इंडियन्स के कप्तान के रूप मे रोहित शर्मा नियुक्त हैं और दोनो ही कप्तान अनुभव से भरेपरे हैं । आईपीएल 2023 मे कुल सत्तर लिग मैच खेले जायेंगे और यह आईपीएल का 49वां मैच है अर्थात इन इस सीजन का आधे से ज्यादा मैच हो चुका है और अभी कोई भी टीम किसी प्रकार का गलती करना नही चाहेगा और अपनी टीम को अंतिम चार मे लाने की कोशिश करेगा ।
इन पर होगी नजरे
- इशान किशन
- सूर्य कुमार यादव
- रुतुराज गायकवार
- महेंद्र सिंह धोनी
Csk vs Mi Pitch Report in Hindi
आज आईपीएल सीजन 16 का 49 नंबर मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला जायेगा तो दोस्तो आइए जानते इस मैच का पिच रिपोर्ट। चेन्नई का एम ए चिदंबरम स्टेडियम पहले तेज गेंदबाजो के लिए मददगार हुआ करता था लेकिन अब यह पिच काफी धीमा हो गया है जिस पर अब स्पिनर का जादू चलता है । इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान रहता है इस लिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी इस मैदान पर अभी तक कुल 71 मैच खेले गए है जिन मे 43 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है ।
ये भी जरूर पढे
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयर लिस्ट
इस मैच मे कौन बाजी मार सकता है - Prediction Depending
इस मैच मे चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने के चांसेज ज्यादा है यह मैच चेन्नई के होमग्राउंड पर खेला जा रहा है जिस का फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को मिलेगा बल्लेबाजी क्रम दोनो टीमो की काफी मजबूत है ।
Possible Playing 11
Csk Playing 11
- रुतुराज गायकवाड़
- डेवोन कॉनवे
- अजिंक्य रहाणे
- मोइन अली
- शिवम दूबे
- रवींद्र जडेजा
- एमएस धोनी (c/wk)
- मथीशा पथिराना
- तुषार देशपांडे
- महेश थीक्षणा
- आकाश सिंह
Mi Playing 11
- रोहित शर्मा (c)
- ईशान किशन (wk)
- कैमरन ग्रीन
- सूर्यकुमार यादव
- तिलक वर्मा
- टिम डेविड
- जोफ्रा आर्चर
- पीयूष चावला
- कुमार कार्तिकेय
- रिले मेरेडिथ
- अरशद खान
Csk vs Mi Dream 11 Team Prediction Today
कप्तान: डेविड कॉन्वे
उप कप्तान: रवींद्र जडेजा
विकेटकीपर – ईशान किशन
बल्लेबाज – रुतुराज गायकवाड़,तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे
ऑलराउंडर – कैमरन ग्रीन
गेंदबाज – महेश तीक्ष्णा, पीयूष चावला, दीपक चाहर
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ