आज आईपीएल 2023 का 48वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाईटन्स के बीच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनका यह फैसला रंग नही लाया । राजस्थान रॉयल्स का विकेट लगातार एक के बाद एक गिरते रहे और 17.5 ओवर मे 118 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गया । 119 रनो के लक्ष का पीछा करने उतरी गुजरात को कोई भी परेशानी नही हुई और उनकी शुरुआत भी अच्छी रही । गुजरात ने सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष को हासिल कर लिया और राजस्थान के साथ अपना हिसाब बराबर किया ।
आज के आईपीएल मैच का दोनो टीमो का अंतिम स्कोर
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 118(17.5)
गुजरात टाइटंस का स्कोर-119/1 (13.5)
आज के मैच मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
ऋद्धिमान साहा (गुजरात टाईटन्स) - 41 रन
आज के मैच मे सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले खिलाड़ी
राशिद खान ( गुजरात टाइटंस) - 3/14
आज के मैच मे सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटंस) - 3
आज के मैच मे सर्वाधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी
शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस) - 6
आज के मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Man Of The Match)
राशिद खान
ये भी जरूर पढ़े
RR VS GT PLAYING 11
Rajasthan Royals Playing 11
- यशस्वी जायसवाल
- जोस बटलर
- देवदत्त पडिक्कल
- संजू सैमसन
- रविचंद्रन अश्विन
- शिमरॉन हेटमायर
- ध्रुव जुरैल
- जेसन होल्डर
- कुलदीप सेन
- संदीप शर्मा
- युजवेंद्र चहल।
Gujarat Titans Playing 11
- ऋद्धिमान साहा
- शुभमन गिल
- साई सुदर्शन
- हार्दिक पांड्या
- डेविड मिलर
- राहुल तेवतिया
- राशिद खान
- अल्जारी जोसेफ
- मोहम्मद शमी
- मोहित शर्मा
- जोशुआ लिटिल।


एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ