About Us - Kreeda Jagat

 हाय दोस्तों,मै मुकेश चौधरी आप सभी का स्वागत करता हूँ अपने ब्लॉगर पेज पर ,मैने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गॉव मे ही प्राप्त की है ,इंटरमीडिएट और ग्रेजुएसन की शिक्षा वाणिज्य संकाय से ललित नारायण जनता महाविद्यालय (झंझारपुर) से प्राप्त की है । मैने अपने ग्रेजुएसन की पढ़ाई 2013 मे कंप्लीट की और इस के बाद प्राइवेट कंपनी मे बिलिंग के पद पर लगातार कार्यरत हूँ । दोस्तो इस ब्लॉग पर मै आप के लिए अकाउंटिंग और कम्प्यूटर से जुड़ी जानकारी लेकर आता रहता हूँ इस के लिए मै प्रतिदिन दो घंटे अलग से काम करता हूँ मुझे नयी चीजे सिखने मे ज्यादा इन्ट्रेस्ट है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)